फॉलो करें

गोविंद नगर में श्रीश्री नारायण बाबा का ७३ वां जन्मदिन उत्सव मनाया गया

145 Views
प्रे .सं.लखीपुर २९ दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के गोविंद नगर में भारी उत्साह और उमंग के बीच गोविंद नगर श्री श्री नारायण बाबा के आश्रम यानि काली मंदिर में श्रीश्री नारायण बाबा का ७३ वां जन्मदिन उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में गुरुवार को अधिवास एवं शुक्रवार को धर्मीय शोभायात्रा, पूजन, गीता एवं चंडी पाठ, भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण आदि शामिल था। इस अवसर पर गोविंद नगर कालीबाड़ी परिसर से शोभायात्रा निकल कर मिशन, फुलेरतल, लखीपुर, नयाग्राम, चिरीपुल की परिक्रमा करते हुए पुन: काली मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। आज के इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होते देखा गया, साथ ही महोत्सव स्थल पर पूरे दिन भजन कीर्तन चलता रह। कार्यक्रम में हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को श्री नारायण बाबा के जन्मोत्सव पर १७४ दीप जलाये गये। ज्ञात हो कि फुलेरतल क्षेत्र की प्राचीन कालीबाड़ी को गोविंद नगर कालीबाड़ी कहा जाता है। इस कालीबाड़ी की स्थापना नारायण बाबा ने की थी,नारायण बाबा काली साधक थे। वर्तमान में उनके कई लाख शिष्य हैं। इसी काली मंदिर परिसर में नारायण बाबा ने आश्रम बनाया था ,उनके शिष्यों के आर्थिक सहयोग से आज एक विशाल काली मंदिर का निर्माण किया गया है। भक्तगण हर वर्ष एक महीने तक चलने वाले नाम कीर्तन का आयोजन करते हैं। महोत्सव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाचित कुर्मी ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस बार महोत्सव का बजट करीब चार लाख रुपये का रहा, उन्होंने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल