कराझार , 30 सितम्बर । गोसाइगाव उपनिर्वाचन को लेकर आज कोकराझार के जिलाउपाउक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में जिला प्रशासन की ओर से एक संवादमेल का आयोजन किया गया । इस संवादमेल को कोकराझार के जिला उपायुक्त वर्णाली डेका , एडीसी राजीब दास , पी के गुप्ता , रंजीत कुँवर एसडीओ सिविल गोसाइगाव प्रियंकर प्रीतम डेका ओर कोकराझार के निवार्चन अधिकारी पोरटिया खानिकर उपस्थित थे । इस संवादमेल को संबोधित करते हुवे जिलाउपाउक्त वर्णाली डेका ने कविड प्रोटोकाल के साथ ही गोसाइगाव निवार्चन होगा । साथ ही गोसाइगाव में चुनाव की घोषणा होते ही पूरे जिले में मॉडल कॉड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है । मॉडल कॉड ऑफ कंडक्ट वायलेंस अगर कोई करता है तो इसकी जानकारी कोकराझार में 9395311288 ओर गोसाइगाव ओर परवतझोरा के लिए 8391840305 नम्बर पर कॉल करके दे सकते है । 28 नम्बर गोसाइगाव समष्टि में कुल 1,87,659 वोटर है जिसमे पुरुष वोटर 96364 ओर महिला वोटर 91293 है । मेन पुलिंग स्टेशन 245 , कुल पुलिंग स्टेशन 279 है । इस संवादमेल के माध्यम से गोसाइगाव समष्टि के जनताओं को खुल कर वोट देने का आह्वाहन किया कि जनता आगे आये और खुल कर मतदान करे । उमीदवार को दोनों वेक्सीन लेना जरूरी है । 1 ओकटुबर को नोटिफिकेशन दिया जाएगा , 8 ओकटुबर नॉमिनेशन का अंतिम तारीख है । 11 ओकटुबर को स्कूटनी होगा । 13 ओकटुबर नाम वापस लेने का अंतिम तारीख है । 30 ओकटुबर को मतदान होगा और 2 ओकटुबर को मतगणना होगा ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 30, 2021
- 9:04 pm
- No Comments
गोसाइगाव उपनिवाचन को जिलाउपाउक्त का कोकराझार में संवादमेल ।
Share this post: