फॉलो करें

गोसाइगाव ओर तामूलपुर उपनिवाचन को लेकर कोकराझार में चुनावी माहौल गरमाया ।

99 Views

कोकराझार,  28 सितम्बर । चुनाव आयोग ने उपचुनाव का दिन घोषणा करते है बिटीआर के गोसाइगाव ओर तामूलपुर समष्टि को लेकर बिभिन्न राजनीतिक दलों सक्रिय हो गए है । उपचुनाव को लेकर बीजीपी के कोकराझार जिला समिति का अध्यक्ष राजकुमार ब्रम्हो ने संवाददाताओं के सामने कहा है कि गोसाइगाव उपचुनाव के लिए बीजीपी पूरी तरह तैयार है । अगर बीजीपी गोसाइगाव समष्टि के लिए उम्मीदवार दिया तो हमारा उमीदवार स्तप्रतिसत जीतेगा । अगर हाईकमान मित्र दल यूपीपीएल को समर्थन दिया तो हम उस उमीदवार को जिताने के लिए पूरी रूप से बीजीपी कार्यकर्ता लग जायेंगे और जिताकर निकालेंगे । वही कांग्रेस समिति के बिटीआर कोडियसन कमिटी के इंचार्ज गोजेन मुसहरी ने कहा कि गोसाइगाव ओर तामूलपुर समष्टि में कांग्रेस उमीदवार देगा और इस समष्टि में कांग्रेस का उमीदवार का जीत निश्चित है ।  वही गोसाइगाव समष्टि के लिए जुवेल टुडू , मंगल टुडू ओर हेलेन मुर्मू कांग्रेस से टिकट का दावेदार है वही तामूलपुर से भास्कर दहाल ओर बिनाराम बोड़ो कांग्रेस के टिकट के दावेदार है और इन्ही में से कैंडिडेट को टिकट मिलेगा ।

गोसाइगाव ओर तामूलपुर उपनिवाचन को लेकर कोकराझार में चुनावी माहौल गरमाया ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल