गो विज्ञान परीक्षा में पूर्वोत्तर भारत नार्थईस्ट क्षेत्र के सातों राज्यों से भारतीय देशी गाय के प्रति बड़े ही उत्साह से गो विज्ञान परीक्षा में सहभागिता निभाई। विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग केंद्रीय मंत्री एवं पालक नार्थ क्षेत्र उमेश चंद्र पोरवाल जी ने गो विज्ञान परीक्षा के क्षेत्र प्रमुख, प्रान्त, विभाग एवं जिला के सभी प्रमुखों सहित अनेक संस्थानों के प्रतिनिधि बंधुओं के सतत् सक्रिय प्रयास से भारतीय देशी गाय के अनेक वैज्ञानिक तत्व की महत्वपूर्ण जानकारियां गो विज्ञान परीक्षा के माध्यम से समाज के भाईयों बहनों व विद्यार्थीगण एवं सहभागी हुए बन्धुओं को प्राप्त हुई जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुये एवं जिन बन्धुओं का पंजीयन हुआ था और नेटवर्क एवं किसी कारण से परीक्षा में सहभागी नहीं बन सकें ऐसे ही बन्धुओं को एक मौका 12 सितम्बर का और मिला है वह सहभागी अवश्य हो। सभी सहभागी संस्थान व संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रति विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग सभी का आभार व्यक्त करता है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 4, 2021
- 11:41 am
- No Comments
गो विज्ञान परीक्षा में पूर्वोत्तर के सातों राज्यों से भी अच्छी संख्या में लोगों ने भाग लिया
Share this post: