फॉलो करें

गौरवमय हिंदी भाषा

63 Views

गौरवमय हिंदी भाषा की कुछ अलग ही है अंदाज़,
मधुर वचन से सजी रहेती, है दिल में करती राज I

हिंदी-हिंदी से सजी यह अपना देश हिन्दुस्तान,
विश्वभर में हिंदी भाषा की होती रहेती बड़ा ही सम्मान I

हर शब्द और हर एक बोली है हिंदी की महान,
देश विदेशो में बनी है हमारी एक अलग ही पहेचान I

हिंदी-हिंदी के हर शब्द में बसे हमारी जान,
रक्षा हेतु इसके हम निछावर कर जाएंगे अपने प्राण I

गौरवमय मीठे भाषा की हम सभी करें गुणगान,
शिखर पर सजाए रखें न गिरने देंगे हिंदी की कभी मान I

पूनम कुर्मी
सिलचर, असम

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल