हैलाकांदी, असम:अलगापुर के पूर्व विधायक राहुल रॉय की कांग्रेस में वापसी की अटकलों को लेकर चल रही चर्चाओं को अब मजबूती मिल गई है। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के हालिया हैलाकांदी दौरे के दौरान राहुल रॉय की मौजूदगी और दोनों नेताओं की मुलाकात ने यह स्पष्ट कर दिया है कि “घर का बेटा फिर घर लौट रहा है।”
हालांकि राहुल रॉय ने अभी तक आधिकारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने पार्टी कभी छोड़ी नहीं। उनका राजनीतिक सफर कांग्रेस से ही शुरू हुआ और उनका परिवार भी कांग्रेस से गहरे जुड़ा रहा है। उनके दादा स्वर्गीय संतोष कुमार रॉय कांग्रेस विधायक और ज़िला अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं उनके पिता गौतम रॉय असम सरकार में दो दशकों से अधिक समय तक मंत्री रहे। स्वयं राहुल रॉय ज़िला परिषद अध्यक्ष, विधायक और ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
गौरव गोगोई की यात्रा के दौरान राहुल रॉय की कांग्रेस नेताओं से नजदीकियां, सार्वजनिक तस्वीरें और बैठकों की खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि आगामी 2026 विधानसभा चुनाव में वे हैलाकांदी से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
हाल ही में राहुल को कांग्रेस युवा नेता जुबेर अनम और विधायक जाकिर हुसैन सिकदर के साथ भी देखा गया है, जिससे उनकी सक्रियता और पार्टी से जुड़ाव की पुष्टि होती है।
अब हैलाकांदी के लोगों के बीच एक ही सवाल गूंज रहा है—“राहुल रॉय कब करेंगे कांग्रेस में औपचारिक वापसी?”
हालांकि उन्होंने अब तक इस विषय में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह लगभग तय माना जा रहा है कि राहुल रॉय बहुत जल्द फिर से कांग्रेस का झंडा थाम सकते हैं।





















