हाइलाकांदी, 25 जुलाई:
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई के आगामी 26 जुलाई को प्रस्तावित हाइलाकांदी दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यह जानकारी काठीघोड़ा के लोकप्रिय विधायक खलील उद्दीन मजूमदार ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि गौरव गोगोई 26 जुलाई को शिलचर के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से हाइलाकांदी पहुंचेंगे। यह दौरा कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान “हमारा वोट, हमारा दावा” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
गौरव गोगोई का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- जानकीबाजार सिनियर बेसिक एल.पी. स्कूल बूथ केंद्र में स्थानीय नागरिकों से संवाद।
- उसके पश्चात अलगापुर मॉडल स्कूल और हाइलाकांदी कॉलेज रोड स्थित ऋषि अरविंदो एल.पी. स्कूल बूथ केंद्र का दौरा।
- शाम 6:30 बजे हाइलाकांदी के नारायणपुर चौरंगी तिनमाथा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
विधायक खलील उद्दीन ने बताया कि एपीसीसी अध्यक्ष ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु एक विशेष वेबसाइट भी शुरू की है। इस पोर्टल के माध्यम से जनता अपनी समस्याएं सीधे दर्ज करा सकती है, जिन्हें कांग्रेस राज्य सरकार तक पहुंचाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को आयोजित इस दौरे में बराक घाटी के दो कांग्रेस विधायक समेत, राज्य एवं जिला स्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
हाइलाकांदी जिला कांग्रेस कमेटी इस दौरे को लेकर उत्साहित है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतिम चरण की तैयारियों में जुटी हुई है।





















