फॉलो करें

गौरव गोगोई बने असम कांग्रेस के नए अध्यक्ष, भूपेन बोरा को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी

299 Views

गुवाहाटी, 26 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने असम से सांसद गौरव गोगोई को असम कांग्रेस कमेटी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलीना तिर्की और प्रदीप सरकार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही, अब तक प्रदेश अध्यक्ष रहे भूपेन कुमार बोरा को कांग्रेस की कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि विधायक देवब्रत सैकिया को कोऑर्डिनेशन कमेटी का, प्रद्युत बरदलै को मेनिफेस्टो कमेटी का और सांसद रकीबुल हुसैन को पब्लिसिटी कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव जितेंद्र सिंह का आभार जताया। उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा के नेतृत्व और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे उनके मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं।

कांग्रेस सांसद गोगोई ने लिखा कि वे अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और परिवार- विशेषकर अपनी पत्नी व बच्चों- के सहयोग के बिना इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते थे। उन्होंने कांग्रेस के समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करने को सौभाग्य बताया और कहा कि आने वाले दिनों में वे असम की जनता का आशीर्वाद मांगेंगे।

उन्होंने विश्वास जताया कि सब मिलकर असम के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं। गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल