फॉलो करें

ग्रापए संस्थापक की 38वीं पुण्यतिथि : बलिया में 27 को जिला पत्रकार सम्मेलन और विचार गोष्ठी

200 Views
बलिया, 26 मई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि पर 27 मई, दिन मंगलवार को पूर्वाहन नौ बजे से बालेश्वर लाल मार्ग गड़वार स्थित प्रतिमा स्थल के समीप  एक दिवसीय जिला पत्रकार सम्मेलन तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी का विषय वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां है। समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता होंगे। इनके अलावा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, सीएमओ डॉक्टर संजीव वर्मन, एएसपी कृपाशंकर, सीओ  सिटी, जिला सूचना अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी है। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह करेंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने देते हुए पत्रकारों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल