एजेंसी समाचार झांसी, 2 मार्च: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बबीना झांसी इकाई के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क पंच कन्या विवाह महायज्ञ भव्य और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी माननीय केशव कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने की।
कार्यक्रम में झांसी जिले के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ समाजसेवियों और पत्रकारों सहित हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैकड़ों पत्रकारों की गरिमामयी मौजूदगी में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ।
इस आयोजन के तहत पांच कन्याओं का विवाह पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। आयोजन समिति ने विवाह में सम्मिलित सभी नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामग्री भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में अतिथियों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस सामाजिक एवं मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। आयोजन समिति ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।