गोसाईपुर, उधारबंद, 25 अप्रैल: बीते गुरुवार शाम उदारबंद क्षेत्र के अंतर्गत 48 नंबर गोसाईपुर क्षेत्रीय पंचायत में एक भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार श्री अब्दुल वाहिद चौधरी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता की स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक मौलाना सुल्तान अहमद बरभुइयां ने। कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक असमिया गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी व समाजसेवी इद्र अली राजखां ने कहा, “यह पंचायत चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि गांव के मेहनतकश लोगों के विकास का चुनाव है। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत स्तर पर अब राजनीति नहीं चलेगी, इसलिए इस बार किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह नहीं दिए गए हैं। ऐसे में गांव के विकास के लिए एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि गोसाईपुर पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिन्हें पंचायत राज के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने अब्दुल वाहिद चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा में उपस्थित स्थानीय समाजसेवी और गोसाईपुर पंचायत के पूर्व प्रतिनिधि नाजिम चौधरी ने कहा, “मैं इसी गांव का बेटा हूं और इस गांव को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है। मैं हर परिस्थिति में अपने गांव और इसके लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने बताया कि बीते बाढ़ के समय उन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी सामान व दवाइयां वितरित की थीं।
कार्यक्रम में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष खसरू अहमद बरभुइयां ने भी हिस्सा लिया और कहा कि कांग्रेस की सरकार में ऐतिहासिक लाठीग्राम पंचायत को खत्म कर दिया गया, जिससे एक ऐतिहासिक नाम मानचित्र से मिट गया। उन्होंने सवाल उठाया कि वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी एक गृहिणी हैं, जिनके पति विदेश में रहते हैं – ऐसे में आम नागरिक चुनाव के बाद उन्हें कहां ढूंढेंगे?
सभा के अंत में सभी वक्ताओं ने मतदाताओं से “कप-प्लेट” चुनाव चिन्ह पर अब्दुल वाहिद चौधरी को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। सभा में इद्र अली राजखां, खसरू अहमद बरभुइयां, सामू मियां, बुद्धुस अली लस्कर, मौलाना सुल्तान अहमद बरभुइयां, आयनाल मियां, लाटू राजा लस्कर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
– प्रेरणा भारती संवाददाता





















