फॉलो करें

ग्रीन इंडिया मोमेंट की साइकिल यात्रा कन्याकुमारी से पहुंची लखीपुर, पैलापूल 

178 Views

श्री रोबिन सिंह , इटावा ,उत्तर प्रदेश के रहने वाले  सन् 06/10/2022 तमिलनाडु कन्याकुमारी से पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान यात्रा के लिए निकले हैं । इस पूरी यात्रा का नाम “ग्रीन इंडिया मोमेंट” है। इस अभियान के तहत भारत के प्रत्येक जिले तक जाकर के पर्यावरण के प्रति लोगों को संदेश देने का काम कर रहे हैं श्री रोबिन जी। अभी तक इनकी यात्रा को 165 दिन हो चुके हैं इन 165 दिनों में इन्होंने तमिलनाडु ,केरल ,कर्नाटका ,तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड ,पश्चिम बंगाल ,असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड होते हुए आज लखिपुर विधानसभा चक्र के पैलापूल जीपी मैं पहुंचे । अभी तक वे 150 से ज्यादा जिले तक वह पहुंचे हैं और कॉलेज के स्टूडेंट के साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर संघवाद करते हैं। श्री रोबिन जी कहते हैं कि एक एक व्यक्ति परिवेश के द्वारा हर चीज का लाभ लेता है चाहे वह सांस के रूप में ऑक्सीजन हो ,चाहे वह भोजन हो चाहे वह अन्य हमारे प्राकृतिक संसाधन हो जिनका हम दोहन, सदुपयोग और उपयोग करते हैं। उसके प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है उन जिम्मेदारियों का हम कितना निर्वाहन करते हैं यह हम सबको एक बार विचार करने की आवश्यकता है हम जितना ज्यादा संवेदनशील पर्यावरण के लिए होंगे उतने ही ज्यादा पर्यावरण हमारे लिए सुख सुविधाओं को लेकर हमारे लिए उपस्थित रहेगा ,और हम सब उसका उपभोग कर पाएंगे । यह एक-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है क्योंकि एक एक व्यक्ति सांस लेता है और उन सांसों के लिए सबसे आवश्यक है धरती पर हरियाली होना ,पेड़ पौधे होना यही मार्मिक संदेश लेकर 2 वर्षों के लिए श्री रोबिन सिंह जी घर से निकले हैं। 

         उनके पैलापूल आगमन से यहां के लोगों में उनसे मिलने की प्रबल इच्छा हुई और पैलापुल के स्थानीय लोगों ने उनकी इस यात्रा को बहुत सराहा और उनका उत्साह वर्धन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल