फॉलो करें

ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद खुला नवोदय विद्यालय पैलापुल

44 Views

 शिक्षण कार्य प्रारंभ ।

चार नए शिक्षक और  केटरिंग सहायक ने विद्यालय में पद भार ग्रहण किया ।

दिनांक 22 जून 2024  के ग्रीष्मकालीन अवकाश के समाप्ति के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय कछार में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है । विद्यालय में काफ़ी दिनों से कुछ महत्त्वपूर्ण पद रिक्त थे, रिक्त पदों पर कर्मचियों की नियुक्ति हो इस लिए प्राचार्य श्री विश्वाश कुमार ने प्रयास किया था कि किसी भी स्थिति विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित न हो और विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाए। श्री विश्वास कुमार के प्रयास से विभाग ने त्वरित कदम उठाए और  श्री विश्वाश कुमार के मांग के अनुरूप तैनाती प्रदान की   अनिता कुमार (टीजीटी एसएसटी), सब्बीर मंडल (पीजीटी भूगोल), के एस एच कुंडालाल (टीजीटी कम्प्यूटर) और प्रवीण यादव (पीजीटी हिंदी), प्रसेनजीत चौधरी (केटरिंग सहायक) के पद पर कार्यरत होंगे । प्राचार्य जी ने इन सभी कर्मचारियों का स्वागत विशेष प्रार्थना सभा में किया। विद्यालय के औपचारिक शुरुआत के प्रथम दिन प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने सभी नए आए हुए कर्मचारियों का परिचय कराया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने बाज पक्षी के जीवन संघर्ष से सीखने की बात कही उन्होंने बताया कि संसार में जितने लोगों ने सर्वोच्च प्रगति की है उन सभी में एक बात समान हैं, वह है अथक परिश्रम । प्राचार्य जी ने विद्यालय खुलने की सबको  शुभकामना दी। विद्यालय खुलने से दो दिन पहले ही प्राचार्य जी ने सभी कर्मचारियों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित किया और गुणात्मक शैक्षणिक प्रगति के लिए योजना बनाई  है। प्राचार्य श्री विश्वाश कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम बदलकर अब पीएम श्री नवोदय विद्यालय हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे सभी ने तालियां बजाकर नए  कर्मचारियों का स्वागत किया । विद्यालय खुलने के पहले दिन से निर्धारित समय सारणी पर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो गया है । विद्यालय में हर्ष का माहौल है शिक्षको , कर्मचारीयों एवं विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल