151 Views
शिलचर 18 अप्रैल: आज सुबह ही घुंघुर, वेटेरनरी से पंचम चंद नाम का एक युवक लापता हो गया। घर से गायब होने से पहले उसने अपना सभी सामान मोबाइल सहित घर में ही छोड़ दिया, कुछ भी लेकर नहीं गया, ऐसा घर वालों का कहना है। घरवालों को उसने लिखा है कि मुझे खोजने की कोशिश ना करें। इस प्रकार अचानक बिना कुछ कहे सुने युवक के लापता हो जाने से परेशान परिवार वालों ने बहुत खोजबीन के पश्चात घुंघुर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक की अभिभावक श्रीमती पापिया चंद ने युवक से अपील की है घर वापस लौट आने के लिए। आम लोगों से अनुरोध किया है कि यदि ये युवक कहीं दिखाई पड़े तो कृपया इस नंबर पर सूचित करें 6001131028।