फॉलो करें

घुंघुर निवासी समाज सेविका सावित्री नोनिया का देहावसान

74 Views

रितेश नूनिया, शिलचर: गत 18 नवंबर को 107 नंबर घूंगूर जीपी के पूर्व सभा नेत्री श्रीमती सावित्री नूनिया का निधन हो गया। कुछ दिन पहले उनकी स्वास्थ खराब होने के चलते मेहरपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लगभग 10 दिनों तक उनका इलाज चलता रहा लेकिन अचानक कल शाम को ज्यादा तबियत बिगड़ने के चलते करीब 7 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया। उल्लेखनीय ही की सावित्री नूनिया बराक वैली नूनिया समाज के अध्यक्ष कंचन नूनिया के धर्म पत्नी थी, सावित्री नूनिया बहुत ही मृदुभाषी महिला थी वे अपने जीवन में सामाजिक कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहती थी।उनके निधन से घूंगूर सहित पूरे नूनिया समाज स्तब्ध हे। आज उनकी पार्थिव शरीर को पहले गांव पंचायत कार्यालय पर ले जाया गया जहां सोनाइ के पूर्व विधायक अमीनुल हक लस्कर पश्चिम सोनाई जिला परिषद सदस्य मानव सिंह सहित सभी गांवों बसियो ने श्रद्धांजलि दी ।सावित्री नूनिया अपने पीछे 2 पुत्र ,तीन पुत्री, नाती नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हे तत्पश्चात अस्थानिय शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल