91 Views
इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार चंद्रयान उतार कर पूरी दुनिया के सामने एक इतिहास कायम किया है। समस्त देशवासियों के साथ बराक घाटी की भाक्ति/वाग्दी समाज कल्याण समिति भी आनंदित है और हर्षोल्लास मना रही है।
बुधवार को भाक्ति/वाग्दी समाज कल्याण समिति के सभापति वरुण भाक्ति, सचिव निखिल भाक्ति, कोषाध्यक्ष प्रदीप भाक्ति एवं समिति के अन्य सदस्यों ने आतिशबाजी करके अपने आनंद और हर्षोल्लास का प्रदर्शन किया। समिति ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों तथा इससे जुड़े सभी सदस्यों का अभिनंदन किया और बधाइयां दी। समिति के सभापति वरुण भाक्ति व सचिव निखिल भाक्ति ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 23 अगस्त का दिन इतिहास इतिहास के पन्नों पर भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में युवा समिति के सभापति ललित भाक्ति, सचिव शांत भाक्ति, कोषाध्यक्ष खुकन भाक्ति, सुधीश भाक्ति, अज्जू भाक्ति, गगन भाक्ति, आलोक भाक्ति आदि शामिल थे।