142 Views
विशेष प्रतिनिधि पाथरकांदी 25 फरवरी: चंपाबाड़ी चाय बागान में दौलत रविदास के नेतृत्व में रविदास जयंती का आयोजन किया गया। संत रविदास के चित्र के समक्ष पूजा के पश्चात नगर भ्रमण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जात-पात को नहीं माना, उन्होंने कर्म को ही पूजा बताया। मन चंगा तो कठौती में गंगा संत रविदास ने ही कहा था। आएनाखाल चाय बागान से पधारे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पांडेय, रविंद्र शील व अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य में महापुरुष संत रविदास के जीवन पर चर्चा की। मंचासीन अतिथियों में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता चंदन हजाम, संजीव दे तथा पंकज हजाम आदि उपस्थित थे। रविदास जयंती के उपलक्ष्य में पूरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चंपाबाड़ी के अलावा पाथरकांदी एरिया में बैठाखाल और सलगोई में भी रविदास जयंती का आयोजन किया गया।