फॉलो करें

“चन्द्रयान -3”

101 Views
हर घर है तिरंगा – हर मन है तिरंगा ।
अब चंदा पर भी है तिरंगा ।
चन्द्रयान ने कर दिया कमाल दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
मुश्किल बहुत थी इसके डगर में
अंतरिक्ष में जाना सीमित बजट में दल
कुछ ही देश हमसे पहले गए थे
असीमित संसाधन पर भी चूक गये थे ।
इसरो के वैज्ञानिकों का यह अनुसंधान दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
पहले चन्द्रयान ने मार्ग प्रशस्त किया था
चन्द्रयान २ ने जाकर चाँद को छुआ था
इसकी कम सफलता ने फिर हिम्मत बढ़ाया
धीरज मेहनत लगन का मंत्र मोदीजी ने बताया
चन्द्रयान ३ ने किया सफल अभियान दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
किसी दूसरे ग्रह पे जाकर उतरना कठिन काम है
दो दिन पहले ही लूना २५ की असफलता जटिल काम है ।
पृथ्वी से उड़ना,चाँद तक पहुँचना,और सफलता से उतरना
तकनीकी, कौशल और शोध से अनुमानों पर खरा उतरना ।
देश ने पाया है बहुत शानदार ये मक़ाम दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
चंद्रयान ने पहली बार नयी धरती को छुआ है
चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार ये हुआ है ।
हालाँकि पहले तीन देश चाँद पर गये हैं
भारत ने अपने दम नयी राह तय किए हैं ।
“शिव शक्ति “ बिंदु कर दिया निशान दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
चंद्रमा पर जमा पानी और खनिज ढूँढते हैं
भविष्य का सम्भावित अंतरिक्ष स्टेशन ढूँढते हैं ।
यहाँ पहुँचे , अभी आगे बहुत जाना है
“आदित्य” को और “शुक्र” ग्रह को पाना है ।
बढ़ते ही जाना है अब आगे का धमाल दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
उत्साहवर्धन में मोदीजी जैसा कोई नहीं ही देखा
हर मौक़े पर पहुँचते और जोश भरते ही देखा ।
असफलता भी सफलता से जुड़ी है
सफलता और सफलताओं की कड़ी है ।
वैज्ञानिकों ने आगे की जला दी है मशाल दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
“२३ अगस्त “ अब “ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” है
नयी तकनीक और शोध का उत्सव दिवस है ।
नयी पीढ़ी आगे बढ़े और बढ़ते ही जाये
प्रेरणा यही हर पीढ़ी आगे देते ही जाये ।
अपना नया नारा “ जय विज्ञान – जय अनुसंधान” दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
हर लक्ष्य को सब मिल हम पूरा करेंगे
२०४७ तक निश्चित विकसित देश बनेंगे
ग़रीबी , बीमारी और अशिक्षा सब दूर करेंगे
नयी गति – नये उत्साह से बाधाएँ सब दूर करेंगे
मोदीजी के नेतृत्व ने बनाये नये कीर्तिमान दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
हर घर है तिरंगा – हर मन है तिरंगा
अब चंदा पर भी है तिरंगा ।
चंद्रयान ने कर दिया कमाल दोस्तों ।
भारत का विश्व में बढ़ गया सम्मान दोस्तों ।
हरेंद्र “हमदम” दिलदारनगरी

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल