फॉलो करें

चयन कोइरी की अद्भुत सफलता: इंजीनियरिंग के बाद अब मेडिकल में भी नाम किया रोशन

223 Views

बेटारबंद बस्ती (दुल्लभछोरा), श्रीभूमि:
स्थानीय प्रतिभाशाली छात्र चयन कोइरी, पिता चुनीलाल कोइरी एवं माता काजल कोइरी, ने लगातार दो वर्षों में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

चयन ने वर्ष 2024 में जेईई (JEE) परीक्षा उत्तीर्ण कर एनआईटी शिलचर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा में प्रवेश लिया था। लेकिन यहीं नहीं रुके — उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा करने का निश्चय किया। वर्ष 2025 में आयोजित नीट (NEET) परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन कोइरी का चयन तेजपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए हुआ है।

चयन वर्तमान में अस्थायी रूप से 16 किलो, उमरांशु, दीमाहसाओ में रहते हैं। उनकी इस दोहरी उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।

शिक्षा जगत के जानकारों का मानना है कि चयन की लगन और मेहनत से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल