23 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी श्री श्री गणिनाथ महाराज जी की वार्षिक जयंती
चरगोला घाटी, 18 अगस्त।
हर वर्ष की तरह इस बार भी चरगोला घाटी मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा 23 अगस्त (शनिवार) को संत श्रद्धेय श्री श्री गणिनाथ महाराज जी की वार्षिक जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी।
इस अवसर को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में आयोजित एक विशेष बैठक में पूजा कमिटी का गठन किया गया। इसमें संजीव कानू को सभापति, सूरज कानू को संपादक तथा बासदेव कानू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में सभा के अध्यक्ष श्रीमान विजय कानू, संपादक सूरज देव बनिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिरुद्ध कानू, दिलीप कानू, संतोष कानू, ज्ञानचंद कानू, अजय कानू (ए.पी.), कृष्ण कानू, अजित कानू, माणिकचंद कानू, राजनरायन कानू, जय नारायण कानू, मोतीलाल कानू, चतुर्भुज शाह और शिवानंद कानू सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
सभा ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी जयंती उत्सव ऐतिहासिक और अनुकरणीय होगा तथा इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी।





















