फॉलो करें

चलन से बाहर हो चुके लाखों रुपये के नोट बराबद, 6 गिरफ्तार

367 Views

गुवाहाटी, 22 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की जालुकबारी पुलिस ने चलन से बाहर हो चुके 87 लाख रुपये के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट लेकर जा रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए जालुकबाड़ी क्षेत्र में चार लोग एक होटल में ठहरे हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने अभियान चला कर लगभग 87 लख रुपए समेत होटल से चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चार लोगों की निशानदेही पर और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शंभू बोरा, पिंकू बनिया, रिनू गोगोई, सुनीता कलिता, निंबेश्वर पाठक और मंजुल हक के रूप में की गई है। पुराने नोट बदलने की फिराक में गुवाहाटी पहुंचे सभी आरोपित रिजर्व बैंक के कर्मचारी के संपर्क में होने की आशंका पुलिस ने व्यक्त की है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल