133 Views
चलो कुछ नियारा करता है, फाउंडेशन के हैलाकान्दी जिला समिति ने भी “युबाह की पाठ साला” की सुरत कि एक बयान मे हैलाकान्दी जिला समिति के महा सचिव प्रीतेश तिवारी ने बताया की यह एक मुफ्त कोचिंग सेन्टर है, जिसको फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि समिति की सदस्य दीपांजली कैरी ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट को आज हैलाकान्दी में शुरू की। प्रीतेश ने उनके काम के लिए उनकी सरहना की और कहां की वे बहुत जल्दी पुरे जिले मे इसका शुरूआत करेंगे!!