208 Views
14 सितंबर 2023 को, चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के शिक्षा विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे निबंध का बिषय था अपने अपने गांव और शहर के बारे में, अपने विचारो को व्यक्त करना। प्रतिभागियों को उनके गांव अथवा शहर के बारे में लिखने को कहा गया। जिसमे भारत के अनेक राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने गांव , शहर के बारे में अपनी विचार धारा प्रस्तुत की। इस शूभ अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रीत्तेश तिवारी जी से बात चीत पर उन्होंने एक और महत्व पूर्ण घोषणा किया की बहुत ही जल्द फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त में हिंदी व्याकरण की क्लासेस कि शुरुआत की जाएगी। जिससे हिंदी के शुद्धता और स्पष्टता का ज्ञान होगा, और जो लोग हिंदी सीखने के लिए उत्सुक है वे इसका लाभ उठा पाएंगे।
हिंदी दिवस पर कराए गए निबंध लेखन प्रतियोगिता के इंचार्ज सुश्री अदिति जांगड़े जी ने बताया की इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सुश्री सुषमा बंजारे जी ने पहला स्थान, असम की साक्षी कोइरी जी ने दूसरा स्थान तथा बिहार के राजु कुमार जी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।





















