349 Views
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन की राज्य स्तरीय समिति, उत्तर प्रदेश की एक साधारण बैठक ऑनलाइन मोड द्वारा तारीख 12 अप्रैल को आयोजित की गई, जिसमें बैठक के नियमों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निवासी राजगुरु सिंह जी ने बैठक की अध्यक्षता किया । बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने भाग लिया और अतिथि सारिक साबाब जी एवं राघब चंद्र नाथ जी थे । इस बैठक में राज गुरु सिंह जी ने इस फाउंडेशन के नियम नीति, उद्देश्य को बैठक में उपस्थित सब के सामने पेश किया । और कहा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय समितियों का गठन बहुत जल्द पूर्ण रूप से किया जाएगा ।
अतिथि सारिक साबाब जी ने आपने समाज सेवा का अनुभव सबको बताया एवं राघब जी ने बताया सब लोग मिल के अच्छे से कार्य करे तो सभी जगाह को स्वर्ग के तरह सजा सकते है । सन्जय जी, बिश्बजित जी, बन्दना जी, सुरेन्द्र जी, निरज जी, बिपिन जी , बिजय लक्ष्मी जि सुधांशु जी, नम्रता सिंह जी ,बंदना पाल जी, प्रखर जी, कौशल जी, वेद पांडे जी नेे बताया बे सब के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ न्यारा कार्य करेन्गे। ओर अन्य लोग ने भी बताया बे समाज के ओर भी विकास के लिए कार्य करेन्गे । अन्त में इस बैठक के सभापति राज गुरु सिंह जी ने कहा बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे इस फाउंडेशन का जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का नाम बताया जायेगा , कहकर आज का बैठक का समाप्ति घोषना किया।