चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सभी राज्य स्तरीय सदस्यों ने दिनांक १८ अप्रैल से शुरू कर दिया है, हर सनडे पेड़ लगाना कार्यक्रम। अब हर सनडे पेड़ लगाया जाएगा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा। बिहार के बब्लू कुमार जी ने बताया सनडे को पेड़ लगाना कार्यक्रम के साथ साथ डिस्टेंस मेंटेन करके ओर भी सदस्यों को लेकर कुछ लोगों को पेड़ लगाना कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया और उन्हें आह्वान किया हर सनडे एक पेड़ लगाना है। राजस्थान के कोमल जी ने बताया राज्य स्तरीय समिति राजस्थान के सदस्यों ने पेड़ लगाना कार्यक्रम के साथ साथ अनलाइन मोड से पेड़ लगाना कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक किया।
असम के गौरी जी ने बताया राज्य स्तरीय समिति असम के सदस्यों ने भी सनडे से शुरू कर दिया है हर सनडे पेड़ लगाना कार्यक्रम, एवं बताया जिला स्तरीय समिति हाइलाकान्दि के सदस्यों ने बहुत पहले से ही शुरू किया था “हर सनडे एक पेड़ जरूर लगाना हैं'” स्लगान के साथ पेड़ लगाना कार्यक्रम ओर बताया दिनांक १८ अप्रैल को असम के अन्य जिला स्तरीय समिति के तुलना में जिला स्तरीय समिति हाइलाकान्दि के सदस्यों ने सबसे ज्यादा पेड़ लगाया। उत्तर प्रदेश के कौशल जी ने बताया राज्य स्तरीय समिति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज बलरामपुर बस्ती आजमगढ़ मऊ और जौनपुर के सदस्यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राजगुरु सिंह जी ने बताया कि पेड़ लगाने से प्राकृतिक ऑक्सीजन की पैदावार बढ़ती रहेगी और हमें किसी भी प्रकार की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा हम पेड़ों से औषधियां फल ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं तो दूसरों के लिए नहीं हम खुद के लिए ही पेड़ लगाएंगे । इस कार्यक्रम के लिए राघब चंद्र नाथ जि ने सभी स्तरीय सदस्यों का तारिफ किया । एवं चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सदस्यों ने आह्वान किया लोगों को हर सनडे एक पेड़ लगाने के लिए एवं राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सदस्यों ने बताया की जो २० सनडे पेड़ लगाएंगे उनको प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा