4 अगस्त को महान पार्श्वगायक किशोर कुमार की जयंती के उपलक्ष्य में शिवा म्यूजिक की ओर से एक विशेष वीडियो एलबम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बराक घाटी के वरिष्ठ और लोकप्रिय गायक चांग कोंग काबुई के साथ कुल 15 प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई, जहां सभी कलाकारों ने किशोर कुमार को नमन किया। इसके बाद चांग कोंग काबुई ने केक काटकर इस सांगीतिक आयोजन का शुभारंभ किया।
पूरे दिन चले कार्यक्रम में सभी 15 कलाकारों के गीतों की रिकॉर्डिंग स्थानीय स्टूडियो में की गई। यह विशेष श्रद्धांजलि एलबम जल्द ही एक निजी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही शिवा म्यूजिक और हार्मनी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर भी दर्शक इसे देख सकेंगे।
शिवा म्यूजिक के निदेशक संजीव भट्टाचार्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि यह एलबम केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि किशोर कुमार के प्रति बराक घाटी के कलाकारों की गहरी भावनात्मक श्रद्धांजलि है।
किशोर कुमार की मधुर यादों को संजोने और उनकी अमर कला को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का यह प्रयास सराहनीय है।




















