131 Views
प्रे.सं शिलचर 13 अक्टूबर । किशोर कुमार की पुण्य तिथि को मौके पर हार्मनी की ओर से एक खास गाने का एलबम बनाया गया है। इस एल्बम में बराक के दिग्गज किशोर कुमार के चाहनेवाले चेंगकोंग काबुई ने गाना गाया है। इस एल्बम में सहायक कलाकार थे पार्थ साहा। इस एल्बम को कई स्थानों पर शूटिंग किया गया है। गाना है-आति रहेंगी बहारे। ऑडियोग्राफी अभिजीत देव ने किया, वीडियोग्राफी एवं निर्देशन संजीव भट्टाचार्य ने किया है। 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्य तिथि को देखते हुए यह एल्बम 10 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में जारी किया गया। साथ ही चांग कांग काबू द्वारा हिंदी में एक साक्षात्कार भी आयोजित किया गया।साक्षात्कार का संचालन वर्णाली मिश्रा ने किया।