बड़खोला: काछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर तृतीय खंड की रहने वाली सलीमा बेगम का रहस्यमय तरीके से सड़ा-गला शव शनिवार को उनके ही घर के पास एक नाले से बस्ते में बंद हालत में बरामद हुआ। यह महिला पिछले छह दिनों से लापता थीं। शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में चौंकाने वाली सनसनी फैल गई है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई की रात सलीमा बेगम ने घर में भोजन करने के बाद पास की दुकान में सोने चली गई थीं। लेकिन अगली सुबह परिवार वालों ने देखा कि दुकान पर ताला लटका हुआ है। पहले उन्होंने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के यहाँ गई होंगी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा, तो परिवार को चिंता हुई।
काफी खोजबीन के बाद भांगरपार पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन शनिवार को चांदपुर इलाके के लोगों ने पास के एक नाले में एक बोरियों में बंद सड़ा-गला शव तैरता हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त करवाई। परिवार ने शव की पहचान सलीमा बेगम के रूप में की।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
इलाके में इस घटना को लेकर आशंका और भय का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मामले की जल्द से जल्द गहराई से जांच हो और दोषियों को सज़ा मिले।





















