झुमुइर बिनंदिनी: ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना असम, भव्य आयोजन से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदीगुवाहाटी, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चाय का असली स्वाद चाय वाला ही समझ सकता है। प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
असमवासियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘झुमुइर बिनंदिनी’ के भव्य आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम असम के सरुसजाई में आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत असमिया और बागानिया भाषा में करते हुए कहा, “चाय की खूशबू है, सुंदरता भी है। एक चायवाला इस बात को सबसे बेहतर महसूस कर सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “पूरा स्टेडियम झुमुइरमय हो गया है। चारों ओर बस झुमुइर की धुन और उत्साह दिखाई दे रहा है। चाय का असली स्वाद एक चायवाला ही समझ सकता है। चाय बागान से आपका जो रिश्ता है, वही रिश्ता मेरा भी है।”प्रधानमंत्री मोदी ने असम सरकार और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा को इतने विशाल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने याद किया कि जब वे 2023 में असम आए थे, तब 11 हजार नर्तकियों ने बिहू नृत्य का प्रदर्शन किया था। उन्होंने झुमुइर बिनंदिनी को असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया।पुष्प सज्जित वाहन में सवार होकर प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। विश्व रिकार्ड बनाने के लिए आयोजित झुमुइर बिनंदिनी ऐतिहासिक कार्यक्रम के आरंभ से पहले प्रधानमंत्री ने पूरे स्टेडियम का पुष्प सज्जित वाहन में सवार होकर चक्कर लगाते हुए उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के साथ वाहन पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर भारी संख्या में उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भी बिहू नृत्य को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने इसी तरह से पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।ज्ञात हो कि गुवाहाटी हवाई अड्डा से सरुसजाई स्टेडियम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री का पूरे रास्ते में सड़क के किनारे खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी प्रत्युत्तर में कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।झुमुइर बिनंदिनी के समापन पर लेजर लाइट शो और जमकर हुई आतिशबाजी राजधानी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित चाय जनजाति का प्रसिद्ध झुमुर नृत्य ने आज वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोड़ते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।झुमुइर बिनंदिनी शीर्षक के तहत आयोजित कार्यक्रम के अंत में एक लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया। अंधेरे में लेजर शो को देख झुमुइर नृत्य के प्रतिभागियों के साथ ही स्टेडियम में उपस्थित लोग आह्लादित हो उठे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग 50 देशों के राष्ट्रदूत एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे।समापन समारोह के अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी हुई, जिसे देख लोग शोर मचाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।उल्लेखनीय है कि आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री झुमुइर बिनंदिनी के साथ ही मंगलवार को आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।