फॉलो करें

चाय जनगोष्ठी मोर्चा के नये करीमगंज जिला प्रभारी सुनन्दा कुर्मी

78 Views

प्रे.सं शिलचर , भारतीय जनता पार्टी असम प्रदेश सभापति भवेश कलिता के अनुमोदन के तहत श्रीमती सुनन्दा कुर्मी को चाय जनगोष्ठी मोर्चा के करीमगंज जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, साथ ही सुनन्दा कुर्मी को असम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्ति मिली है। ज्ञात हो कि श्रीमती सुनन्दा कुर्मी उधारबन्द ब्लाक के सभानेत्री तथा काछाड़ जिला भापजा के उप-सभानेत्री के पद पर बेहतरीन काम कर रही है, इनकी बेहतरीन  कार्य को देखते हुए उपरोक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी राज्य के भारतीय जनता पार्टी ने दी है । दूसरी ओर सुनन्दा कुर्मी को नयी जिम्मेदारी मिलने से काछाड़ और करीमगंज भाजपा में खुशी व्याप्त है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल