फॉलो करें

चाय बागान का बंगला दखल कर बंगला के अन्दर चल रहा है अनैतिक कार्य

208 Views
तिनसुकिया जिले के आसाम फ्रंटियर के अधीन तालाप चाय बागान के साहब द्वारा बागान की बांग्ला खाली न करने का आरोप लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेंद्र बरुआ 60 वर्षीय उस बंगले को अपने कब्जे में ले रखा है, जिसमें बिजली पानी की व्यवस्था भी नही है। डिगबोई निवासी हरेंद्र बरुआ तलाप चाय बगान में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। वे 3 साल पहले ही सेवानिवृत्त हो गए। उसके बावजूद भी अभी तक कंपनी को बांग्ला सुपुर्द नहीं किया है। स्थानीय लोगों का अभियोग है की उस बंगले में अनैतिक कार्य होते हैं। लोगों कहना है कि उस बंगले में बराबर अपरिचित लोगों का आना जाना लगा रहता है । स्थानीय छात्र संगठनों ने बगंला के अंदर अनैतिक कार्य कलाप से जुड़े व्यक्ति को जल्द से जल्द खाली करने के लिए तलाप थाने में एक अभियोग नामा दाखिल किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल