फॉलो करें

चाय श्रमिक संगठन ने सांसद कृपा नाथ मल्लाह को पुनः जीताने के अयनाखाल एवं कोइया में विशाल बैठक की

83 Views
बराक चाय श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी गण आयनखाल चाय बागान में आयोजित चाय समुदाय की एक आम बैठक में शामिल हुए।  इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष राधेश्याम कोईरी, महासचिव राजदीप ग्वाला, उप महासचिव विपुल कुर्मी, उप सचिव दुर्गेश कुर्मी, आमंत्रित सदस्य चौधरी चरण गोंड, जनरल काउंसिल सदस्य आशुतोष ग्वाला और आर्गेनाइजर रवीन्द्र शील, राजकुमार कुर्मी और मुन्ना शील, बराक चाय युवा कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन साहू, महासचिव द्वय विश्वजीत कोईरी और गंगासागर (बीजू) कर्मकार व अन्य शामिल थे.उक्त सभी ने बैठक में भाषण दिया।.  बैठक में यूनियन के महासचिव पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला ने चाय श्रमिकों और चाय समुदायों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन के द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया।  उन्होंने कहा कि चाय बागानों की कई समस्याएं मौजूद हैं और यूनियन उन्हें यथाशीघ्र हल करने के लिए तत्परता से काम कर रहा है। बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के दिन चाय जनगोष्ठी के सभी मतदाताओं से कहा गया कि वे मतदान केंद्र पर जाकर हमारे समाज के उम्मीदवार श्री कृपानाथ मलाह जो पूर्व सांसद और बराक चाय श्रमिक यूनियन के सभापति हैं उनको पुनः वोट देकर विजयी बनाकर चायजनगोष्ठी का सम्मान एवं यूनियन के हृत गौरव को पुनः स्थापित करने हेतु साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला का आवेदन को पढ़कर उप महासचिव विपुल कुर्मी ने सुनाया।  महासचिव राजदीप ग्वाला ला ने कृपानाथ मलाह को वोट देने की पुरजोर अपील की। इस बैठक में आस-पास के सिंगला, लक्ष्मीनगर, सिरीशपुर बालाकांडी, राताकांडी, चांदीपुर, जीतार मुख और शंकरपुर चाय बागानों के चाय समुदायों के लगभग हजारों भाई-बहन उपस्थित थे।  बैठक का संचालन वरिष्ठ आर्गेनाइजर रवीन्द्र शील ने किया। इसी तरह का एक सभा कोईया चाय बागान में आयोजित किया गया। जिसमें आस-पास के रामचण्डी और मोनाछड़ा चाय बागान के चाय श्रमिक भाई-बहनों ने योगदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल