कोकराझार, 28 दिसंबर। चितला अंचलिक सारा बंगाली युवा छात्र फेडरेशन नें कोकराझार जिले के चितला बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापन काम का शुभ आरम्भ आज किया।कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत चितला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापन की आधारसिला आज रखा गया। चिताला बाजार में मूर्ति स्थापन की जगह को लेकर को लेकर दो पाछो में मतभेद को लेकर अंत में पुलिस प्रसासन के हाताछेप के बाद आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापन की आधारसिला रखा गया इस दौरान चिताला बाजार समिति के अध्यक्ष सुकुमार देबनाथ, सचिव राजू बर्मन, बिपिएफ नेता दिलदार अली, सारा बिटिआर बंगाली फेडरेसन के मुख्य सालाहकार मंटू दे, चितला उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक बीरेंद्र राय, सहित चितला अंचल के काफी संख्या में जनता उपस्थित थे। इस मूर्ति स्थापन के आधारसिला रखने के बाद पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षात्कार में साहेद अली नें कहा की सोशल मिडिया में चितला बाजार समिति के अध्यक्ष सुकुमार देबनाथ के खिलाफ जो भी आरोप लगाया था वह आरोप आधारहिन ओर बेबुनियाद था इसके लिए में शर्मिदा हूँ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 30, 2023
- 8:23 am
- No Comments
चितला बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापन काम का शुभ आरम्भ
Share this post: