76 Views
कोकराझार, 9 दिसम्बर। कोकराझार जिले के चितला मे 5 दिसम्बर 10 दिसम्बर तक पांच दिनिय नाम कीर्तन एव यज्ञ कृष्णा लीला कार्यक्रम का आयोजन चितला के प्रतिष्ठित समाजसेवक सुकूमार देबनाथ नें आयोजन किया कीर्तन कार्यक्रम मे पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एव असम के कीर्तनीय दल हरे राम कीर्तन किया जबकि आज से सुरु हुवा अस्टोकाली (कृष्णा लीला ) कार्यक्रम मे कलकत्ता के बिरभूमि से प्रादीप पॉल, बोरासात से सोमश्री राय एव मुसीदाबाद से चमिली पांडे नें कृष्णा लीला भक्तो को सुनाया यहां कभी संख्या मे भक्तविंद उपस्थित थे।