कोकराझार, 14 दिसम्बर। कोकराझार जिले के चितला के बासंती मंदिर के मैदान मे आज बिपिएफ का बिसाल जोइनिंग कार्यक्रम कम पब्लिक सभा का आयोजन फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ समिति के सोजाने से आयोजित किया गया। यह सभा फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ इज़मूल हके के अध्यक्षता मे आयोजित किया गया इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिपिएफ के चीफ हंगामा मोहिलारी, अतिथि के रूप मे पूर्व असम के मंत्री प्रमिला रानी ब्राम्हो, बिपिएफ के उपाध्यक्ष खापा बारगोयारी, कोकराझार जिला बिपिएफ के अध्यक्ष देरहासत बासुमतारी, एमसीएलए डोनेश्वर गोयारी, प्रकाश बासुमतरी बिपिएफ के साधारण सचिव मनेश्वर ब्राम्हो ओर बिपिएफ के सांगठनिक सचिव डॉ रजऊल करीम उपस्थित थे।इस सभा मे सभा का उदेश्य व्यख्या बिपिएफ के उपाध्यक्ष खापा बारगोयारी नें किया इसके बाद उपस्थित अतिथि नें अपना अपना भाषण रखा इस सभा मे हज़ारो हज़ार की संख्या मे लोग उपस्थित थे।
इस सभा मे बीजीपी से 359 यूपीपीएल, कांग्रेस, एआईयुडीएफ आदि दलों से 780 नेता कर्मियों नें बिपिएफ मे शामिल हुवे। वही बिपिएफ प्रमुख हंग्रमा मोहिलारी नें पत्रकारो के साथ हुवे एक सशत्कार मे कहा की बिपिएफ दल के नीति आदर्श को अच्छा पाकर बिभिन्न दलों से लोग बिपिएफ मे शामिल हो रहे है आज चितला मे हुवे इस योगदान कार्यक्रम मे बीजीपी से 359 यूपीपीएल, कांग्रेस, एआईयुडीएफ आदि दलों से 780 नेता कर्मियों नें बिपिएफ मे ज्वाइन किये है वही आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ उदालगुरी के दरंग ओर कोकराझार से उमीदवार देंगे ओर एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा। बिपिएफ फ़रवरी मे उमीदवार के नाम का घोषणा करेगा।