आनंदपुर–सिंगुआ फूलतुली क्षेत्र में तनाव, हत्या की आशंका से उफान
हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 29 नवंबर: आनंदपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत चिनालाल गाँव में शुक्रवार सुबह एक दिहाड़ी मजदूर की रहस्यमयी मौत से पूरा क्षेत्र दहशत और तनाव की चपेट में आ गया। सिंगुआ फूलतुली इलाके में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े एक युवक के शव को देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
सूचना मिलते ही कालिबाड़ी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुँची। उसके कुछ ही देर बाद रामकृष्णनगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेने लगी। प्रशासन की ओर से स्थानीय मजिस्ट्रेट को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने स्थल निरीक्षण कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।

शव की पहचान चिनालाल गाँव के दिहाड़ी मजदूर शरीफ़ उद्दीन के रूप में की गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि शरीफ़ उद्दीन की बेरहमी से हत्या कर रात के अंधेरे में शव को सड़क किनारे फेंका गया, ताकि घटना को सामान्य मौत की तरह दिखाया जा सके।
परिजनों ने आशंका जताई है कि इस वारदात के पीछे इलाके में सक्रिय किसी असामाजिक आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है। इसी आरोप के बाद आनंदपुर–सिंगुआ फूलतुली क्षेत्र में गुस्सा भड़क उठा। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी निंदा व्यक्त की। लोगों ने कहा कि यदि एक गरीब मजदूर की इस तरह निर्मम हत्या हो सकती है तो आम जनता की सुरक्षा कितनी कमजोर है, यह साफ जाहिर होता है।

बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करीमगंज जिला सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा—क्या यह स्वाभाविक मौत है या एक योजनाबद्ध हत्या।
रामकृष्णनगर थाना और कालिबाड़ी चौकी की संयुक्त टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट चुकी है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने की बात कही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव बरकरार है और लोग न्याय की मांग पर अडिग हैं।





















