बीजिंग. चीन के यूनान प्रांत के झाओतोंग शहर में सोमवार 22 जनवरी सुबह भूस्खलन हुआ. दो लोगों की मौत हो गई. आंकड़ा बढऩे की आशंका जताई जा रही है. बीबीसी के मुताबिक 47 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 500 लोगों को बचाया जा चुका है.
इसके पहले 20213 में झाओतोंग शहर में भूस्खलन हुआ था. तब 13 लोगों की मौत हुई थी. ताजा अपडेट के मुताबिक 18 घर तबाह हो चुके हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि भूस्खलन सोमवार तड़के हुआ. उसने कहा- हम सो रहे थे. अचानक से तेज आवाज हुई, जैसा बम फटा हो. फिर जमीन में कंपन महसूस हुई. ऐसा लगा की भूकंप आ गया.
खराब मौसम रेस्क्यू में बाधा
सीसीटीवी के मुताबिक 200 बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जहां भूस्खलन हुआ है, वहां मौसम खराब है. तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फौरन लोगों को रेस्क्यू करने के आदेश दिए. बचावकर्मियों के मुताबिक खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
बर्फीले पहाड़ों का मलबा घरों पर गिरा
सीसीटीवी के मुताबिक यूनान प्रांत में कई पहाड़ हैं. यहां ठंड में बर्फ गिरती है. भूस्खलन के बाद पहाड़ों का मलबा निचले इलाकों में बने घरों पर गिरा. 18 घर तबाह हुए हैं. हल्की बर्फबारी अब भी जारी है. लैंडस्लाइड कैसे हुई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. लोगों की सुरक्षा को लेकर इस इलाके में क्या इंतजाम थे, इस बारे में भी प्रशासन ने नहीं बताया है.