हैलाकांदी, 12 अप्रैल — असम के हैलाकांदी ज़िले में पंचायत चुनावों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीजेपी की तीन महिला उम्मीदवार — शिवानी दास, मीनाक्षी दास और सुस्मिता री — क्षेत्रीय पंचायत सीटों पर बिना किसी विरोध के विजयी घोषित की गई हैं।
शिवानी दास ने पाइकान ग्राम पंचायत, मीनाक्षी दास ने पालइछड़ा ग्राम पंचायत, और सुस्मिता री ने धलाई बागान क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को इन तीनों उम्मीदवारों ने बीजेपी के टिकट पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उनके प्रतिद्वंदियों के पर्चे अमान्य घोषित हो गए, जिससे तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गईं।
बीजेपी खेमे में इस विजय को लेकर खासा उत्साह है। इसी खुशी के अवसर पर शुक्रवार रात 8 बजे हैलाकांदी जिला बीजेपी कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिला अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी ने विजयी उम्मीदवारों को पार्टी गमछा और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बोलते हुए कल्याण गोस्वामी ने कहा, “यह तो शुरुआत है। आने वाले पंचायत चुनावों में सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा और हम हैलाकांदी में जिला परिषद बोर्ड का गठन करेंगे।”
वहीं, निर्विरोध विजयी हुईं धलाई बागान क्षेत्र की प्रतिनिधि सुस्मिता री ने इस जीत को “जनता की जीत” बताया। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए काम करेंगी और महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व और विशेष रूप से जिला अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी का आभार भी जताया।
इस कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की राज्यसभा नेत्री मुन स्वर्णकार, जिला महासचिव संजय राय, मीडिया सेल प्रभारी प्रदीप चक्रवर्ती समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क के लिए —
रिपोर्ट: हैलाकांदी संवाददाता
वेब: www.preranabharati.com





















