फॉलो करें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, 400 से ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बाहर

175 Views

ढाका. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण चर्चा में रहने वाले धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टीम से बाहर कर दिया है. बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बनाया गया है. बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी.

पिछले काफी समय से धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर चर्चाओं में हैं. इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के दौरान शाकिब पर उनके गेंदबाजी लीगल नहीं होने का आरोप लगा था. जिसके बाद शाकिब को गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं अब शाकिब को गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसमें वे फेल हो गए. जिसका खुलासा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया है. अब उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम में भी मौका नहीं मिला है. शाकिब के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मौका नहीं मिला है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल