दुबई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं. वे वनडे में लगातार 12वां टॉस हारे हैं. पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बैटिंग करने का फैसला लिया है.
पाकिस्तान ने 10 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. सऊद शकील क्रीज और कप्तान मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं. इमाम उल हक 10 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया. बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. बाबर 5 चौके लगाकर आउट हुए. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि पाकिस्तान में फखर जमान की जगह इमाम उल हक को मौका मिला है.
प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
अक्षर के डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट
पाकिस्तान ने पावरप्ले-1 में दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. इसके आखिरी ओवर में इमाम-उल-हक रन आउट हुए. यहां कुलदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर इमाम ने आगे निकलकर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट लगाया और इमाम रन आउट हो गए. उन्होंने 10 रन बनाए.
पंड्या ने बाबर को पवेलियन भेजा.
पाकिस्तान ने 9वें ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. यहां बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया.