दुबई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के अन्य मैचों की तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी टॉस हार गए हैं. लगातार 12वीं बार टॉस हारते ही रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जहां वो बतौर कप्तान संयुक्त रूप से लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1998 से 1999 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. चोट के कारण मेट हेनरी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नॉथन स्मिथ को मौका दिया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यहां दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी. पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली. भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है. टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली. वहीं एक मैच टाई रहा. यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड– मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क.