103 Views
गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस ने चोरी की कार समेत एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी की कार (एएस-01डीके-0501) को नगालैंड के तूली इलाके से बरामद किया गया है। इस मामले में जोरहाट के ड्राइवर से चोर बने रितुपर्ण गोगोई को शिवसागर पुलिस की मदद से चोरी के लैपटॉप के साथ गेलेकी में गिरफ्तार किया गया। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।