फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा लेवरा डॉग, गिनी को नम आंखों के साथ सम्मानजनक सेवानिवृत विदाई।।

65 Views

कोकराझार , 7 मार्च । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, कोकराझार के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय का एक लेवरा डॉग को सम्मानजनक रिटायर किया गया। उपस्थित वाहिनी के पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर ई० चौबा सिंह, कमाडेंट, ने लेवरा डॉग, गिनी के जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि गिनी एक कुत्ते के रूप में जन्म लिया और एक सैनिक के रूप में सेवानिवृत हुई। गिनी का जन्म 10 जनवरी 2015 को हुआ और इसे गिनी नाम दिया गया। दिनांक 10 अगस्त 2015 को इसे प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र डेरा अलबर राजस्थान भेजा गया। वहा इसे विस्फोटक सामग्री पहचान हेतू प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया। दिनांक 31 जनवरी 2016 से आज तक छठीं वाहिनी में अपनी निष्ठापूर्वक सेवा देती आई। लेबरा डॉग गिनी ने 2018 इन्टर फ्रंटियर डॉग प्रतियोगिता में ब्रॉज मेडल जीता व 2019 में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट लखनऊ (उoप्रo) में भाग लिया। वर्ष 2020 में इन्टर फ्रंटियर डॉग प्रतियोगिता में सीलवर मेडल जीता व फिर से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट पंजाब फ्लोर के लिए चयन हुई। वहीं लेवरा डॉग गिनी ने असम पुलिस के साथ मिलकर कठिन से कठिन ड्यूटियों में भी योगदान दिया है। सेवानिवृत के उपरान्त लेवरा डॉग, गिनी अपने मालिक बल संख्या 120971617 आरक्षी (सामान्य) नितेश कुमार जोकि आगरा (उ0प्र) का रहने वाले हैं के पास हमेशा के लिए सम्मान पूर्वक विदा किया गया। गिनी के विदाई समारोह में वाहिनी के श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट श्री नरेन्द्र सोपान कुटे, उप कमांडेंट एवं वाहिनी में उपस्थित समस्त कर्मचारी उपस्थित हुये।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल