फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया अवैध पत्थरों से भरे डम्पर को जब्त ।

60 Views
कोकराझार, 14 जून। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार  सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दादागिरी द्वारा अंतराष्ट्रीय भारत भूटान पिलर संख्या-169 / 5 से लगभग 07 किलोमीटर भारत की ओर फुलवारी के आस-पास नाका लगाया गया। नाका के दौरान अवैध पत्थरों से भरे दो डम्पर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान 1. नाम-देलदर अली, उम्र 37 वर्ष, पिता-वेलाल उद्दीन, ग्राम- वेलटोली, पोस्ट- वालपारा, थाना- जोगिया, जिला-बोंगाईगांव (असम) 2. नाम – रोकिवुल अहमद, उम्र-36 वर्ष, पिता- कुतुबद्दीन अहमद, ग्राम- वेलटोली, पोस्ट- वालपारा, थाना- जोगिया, जिला- बोंगाईगांव (असम) से है। जब्त किये गये अवैध डम्पर सहित दोनो तस्करों को वन विभाग रूनिखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतू  सौप दिया गया। जब्त किये गये सामग्री की कुल कीमत 50,54,600/-रूपया (पच्चास लाख चौवन हजार छः सौ रूपया) आंकि गई है। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल