कोकराझार 7 जुलाई। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कार्यवाहक कमाडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व श्री संजीव कुमार, उप-कमाडेंट के नेतृत्व मे सीमा चौकी दादागिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा के पिलर संख्या 169 / 5 से लगभग 08 किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में देवदंगी के पास गस्ती के दौरान 01 भूटानी ट्रक (No.BP 3A 0009) में लदे इमारती लकड़ी को ले जाया जा रहा था, तभी सशस्त्र सीमा बल की गस्ती दल ने ट्रक में लदे भारी मात्रा में (रिपोर्ट के अनुसार 800सी0एफ0टी0) इमारती लकड़ी वाले ट्रक को रोक कर पूछताछ की और उससे संबधित दस्तावेज मांगे गये जो कि ट्रक चालक द्वारा नहीं दिया गया और भी गहराई से पूछताछ करने पर ये प्रतीत हुआ कि लकड़ियां अवैध तौर पर ले जाया जा रहा है। जिसकी पहचान नाम- निरीपेन नर्जरी, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व0 कुमार नर्जरी, ग्राम-फुलवारी – II, पोस्ट- देवश्री, पुलिस स्टेशन रूनीखाता, जिला-चिराग (असम) के रूप में की गई है। जिसको सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त की गई लकड़ी एव ट्रक की कीमत लगभग (रु-50,00,000/-) पच्चास लाख रूपया आंकी गई है। जब्त किये गये सामग्री के साथ ट्रक चालक को वन विभाग रूनीखाता को अग्रीम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चालये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 9, 2023
- 10:55 am
- No Comments
छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी को जब्त ।
Share this post: