फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया अवैध डिजल को जब्त।

175 Views

कोकराझार, 20 जुलाई। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 20/07/2023 को सीमा चौकी दादगिरी के एक टीम के द्वारा अंतराष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तंभ संख्या 169/5 के नज़दीक भारत-भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मारूति सुजुकी बैगनार (न. AS 01 AF 3063) में भूटान से अवैध रूप से लाते हुए 5 बैरल डिजल के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान नाम- नोहोमिया बसुमतारी,  उम्र 27 वर्ष, पिता- गोविंदा बसुमतारी, ग्राम – मैनागुरी-II, पोस्ट- देवश्री थाना-रूनिखाता, जिला-चिरांग (असम) के रूप में की गई है। जब्त की गई सामग्री की कीमत लगभग तीन लाख चौसठ हजार सात सौ चालीस  रूपया ( 3,64,740/-) आंकि गई है। जब्त किये गये अवैध डिजल व मारूति सुजुकी बैगनार के साथ तस्कर को भूमि कस्टम ऑफिस हातीसार दादगिरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चालये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल