फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाया मानव व पशुचिकित्सा शिविर तथा कौशल विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

99 Views
कोकराझार, 24 जुलाई।छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमाडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉo सौम्या हलदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० ई० चीबा सिंह, कमांडेंट, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप-कमांडेंट के नेतृत्व में दिनांक 24/07/2023 को छठी वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी दादगिरी जिला चिरांग के अन्तर्गत कॉम्युनिटी हॉल हातीसार में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री जयंता वासुमतारी विधायक, काजल गांव के द्वारा उद्घाटन किया गया। यह 30 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम “सिलाई बुनाई” के प्रशिक्षण से संबन्धित है, जिसमें इस क्षेत्र की 20 चयनित युवतियों को प्रशिक्षण व इसका लाभ दिया जायेगा।
साथ ही साथ सीमा क्षेत्र में रह रहे नागरिकों एवं पशुधन को चिकित्सा सुविधा देने हेतु वहीं कॉम्युनिटी हॉल हातीसार में ही मानव चिकित्सा शिविर तथा पशुचिकित्सा शिविर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस नागरिक कार्यक्रम में डॉ० ई० चौबा सिंह, कमांडेंट पशु चिकित्सा एवं डॉ० सौम्या हलदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा चिकित्सा जांच व दवाईयां वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमाई क्षेत्र के ग्रामवासियों एवं पशुओं को उपचार किया गया तथा उन्हें दवाईया उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो ने सशस्त्र सीमा बल की सीमा क्षेत्र के विकास में अप्रतिम योगदान देने हेतु प्रसंशा की।
गोपाल प्रसाद

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल