136 Views
कोकराझार 29 फ़रवरी। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, कोकराझार (असम) के डॉ0 श्री सौम्या हलदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में सीमा चौकी सरलपारा के अन्तर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती कार्यक्षेत्र में जन कल्याण योजना के तहत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सालवारी गाँव में नि: शुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवाइयां वितरण की गई। इस: निशुल्क शिविर में 30 पुरूष, 19 महिला तथा 11 बच्चे का जाँच/उपचार तथा दवाइयों वितरण की गई। इस कार्यक्रम में सीमा चौकी सरलपारा में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के जवानों नें मानव चिकित्सा शिविर में आये ग्रामीणों को बढ़ चढ़ कर सहयोग किया तथा कार्यक्रम को देख सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल, के द्वारा आयोजित की गई चिकित्सा शिविर के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।