56 Views
कोकराझार, 9 मई। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कमांडेंट श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मिशन मेरी लाईफ 2024 के तहत रानीगुली स्थित केकरा मुड़ी बाजार एवं उजानपारा गांव में स्वच्छता अभियान व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कमांडेंट, श्री रविन्द्र कुमार, ने स्थानीय लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए सरकार द्वारा चलाये गये मुहीम को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगो को स्वच्छ वातावरण का निर्माण तथा शारीरिक और मानसिक लाभ हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी तथा बहादुर जवानों ने बढ़-चढ़ कर इस मुहीम को सफल बनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान दिया। सशस्त्र सीमा बल सदैव इस तरह की जनहीत के कार्यक्रम में अपना योगदान देती आ रही है।