90 Views
कोकराझार 10 मई। सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या-169/5 से लगभग 20 मीटर भारत की ओर भारत-भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भूटान से भारत की ओर आ रहे वाहन(रजिस्ट्रेशन न. AS-19-M-7225) को संदेहात्मक तौर पर रोक कर वाहन चालक से पूछ-ताछ व चेकिंग के दौरान भूटान से भारत शराब लाते हुये पाया गया, उससे संबंधित दस्तावेज मांगने पर वाहन चालक द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के उपरांत वाहन चालक व शराब को जब्त कर लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।